⭕ इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण के तहत मारूति पावर प्लांट का भ्रमण, जाना एवं सीखा बिजली का महत्व ।
⭕ शैक्षिक भ्रमण के तहत स्कूल के बच्चों ने देखे मारूति पावर प्लांट ।
⭕ ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया एवं महत्व से वाकिफ हुए इंडस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ।
⭕ विद्यार्थी जीवन मेहनत और परिश्रम के साथ जिया जाता है – डॉ. संजय गुप्ता
⭕ विद्यार्थी जीवन में हम जितना अधिक ज्ञान प्राप्त करेंगे, हम हमारे जीवन को उतनी ही आजादी के साथ जिएंगे-डॉ. संजय गुप्ता
कोरबा 9 अगस्त (वेदांत समाचार) हमारे जीवन में थर्मल इंजीनियरिंग के महत्व को समझाने के लिए प्रतिवर्ष राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियरिंग दिवस मनाया जाता है । घरों तथा गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले एयरकंडीशनर तथा रेफ्रीजरेटरों में इसी इंजीनियरिंग का इस्तेमाल होता है । थर्मल इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग का एक व्यापक क्षेत्र है । जो ताप और शीतलन प्रणाली, गर्मी के हस्तांतरण और द्रव यांत्रिकी से निपटने वाली प्राद्योगिकी को शामिल करता है । बिजली के उद्योग सहित कई क्षेत्रों में तापमान को नियंत्रित करने वाले उपकरण आवश्यक है । आटोमोबाइल उद्योग, वैटिलेशन और एयरकंडीशन उद्योग । थर्मल इंजीनियरिंग के सिध्दांत वाहनों और अन्य मशीनों के संचालन के लिए भी महत्वपूर्ण है ।
विद्यार्थी जीवन में हम सभी को जीना पड़ता है । विद्यार्थी जीवन मेहनत और परिश्रम के साथ जिया जाता है ।विद्यार्थी जीवन में हम अपना दिमाग ज्ञान प्राप्त करने में लगाते हैं क्योंकि विद्यार्थी जीवन में हम जितना अधिक ज्ञान प्राप्त करेंगे, हम हमारे जीवन को उतनी ही आजादी के साथ जिएंगे । पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद का भी विद्यार्थी जीवन में बड़ा महत्व होता है । पढ़ाई करने से हमारा दिमाग ज्ञान प्राप्त कर लेता है । खेलकूद से हमारा दिमाग एवं शरीर तंदुरुस्त हो ता है । मैं विद्यार्थी जीवन को सबसे अच्छा समय समझता हूं । जब मैं विद्यार्थी था तब मैं पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी अपना योगदान देता था । विद्यार्थी ही देश का भविष्य होता है । विद्यार्थी जीवन में अच्छी सोच एक विद्यार्थी को बनाना चाहिए जिससे देश का विकास होगा । इस तरह से हम प्रति वर्ष स्कूल की तरफ से शैक्षणिक यात्रा पर जाते हैं और ज्ञान प्राप्त करते हैं । शैक्षणिक यात्रा पर जाने से हमारा दिमाग फ्रेश हो जाता है । शैक्षणिक यात्रा से हमें खुशी मिलती है और हम हर साल शैक्षणिक यात्रा पर जाने का इंतजार करते हैं क्योंकि शैक्षणिक यात्रा पर जाने से हमें तरह तरह का ज्ञान प्राप्त होता है । शैक्षणिक यात्रा पर जाने से हमारा दिमाग भी तनाव से मुक्त हो जाता है ।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत विद्यालय के निकट स्थित मारूति पावर प्लांट का भ्रमण कराया गया । पावर प्लांट में शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी मौजूद थे । इस शैक्षणिक भ्रमण का पूरा लाभ विद्यार्थियों ने लिया । विद्यार्थियों ने निकट से जाना कि किस प्रकार बिजली का उत्पादन होता है । प्लांट में किस प्रकार प्रत्येक उपकरण की भूमिका होती है । विद्यार्थियों ने बिजली उत्पादन में कोयले एवं पानी की महत्वपूर्ण भूमिकाओं को भी जाना । उन्होंने देखा कि किस प्रकार कोयले को जलाकर एवं पानी से भाप को बनाकर अति तीव्र ऊष्मा वाली भाप(पानी) के द्वारा एक बड़े टर्बाइन को घुमाकर बिजली पैदा की जाती है एवं भाप जब ठंडा होकर पानी में तब्दील हो जाता है तो पुनः किस प्रकार रिसायकल प्रोसेस पूरा होता है । विद्यार्थियों ने चिमनी, कोल डंपिंग यार्ड, जेनरेटर रूम, सब स्टेशन, कूलिंग टावर एवं कन्ट्रोल रूम सहित सभी क्षेत्रों का भ्रमण कर जानकारी हासिल की । विद्यार्थियों को प्लांट में विजिट कराने में इंजीनियर राकेश पांडेय जी ने भरपूर सहयोग दिया एवं बिजली उत्पादन से संबंधित प्रत्येक बारिकियों से विद्यार्थी को अवगत कराया । उन्होंने बताया कि यह तो हम सभी जानते हैं कि बिजली का हमारे जीवन में कितना महत्व है लेकिन बिजली उत्पादन के साथ ही साथ हमें पर्यावरण का भी ध्यान रखना होगा इसीलिए हमने प्लांट में ईएसपी संयंत्र भी लगाया है ताकि प्रदूषण कम से कम हो । श्री राकेश पांडेय जी ने विद्यार्थियों को ईएसपी की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया ।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों के ज्ञान में वृध्दि तो होता ही है साथ ही साथ विद्यार्थी पुस्तकीय ज्ञान को अपने व्यावहारिक जीवन में लाना है । जिससे उनका ज्ञान और परिपक्वता हो जाता है बिजली अर्थात् ऊर्जा आज की परिस्थिति में यह हम सब की मूलभूत आवश्यकता बन गई है । आज बिजली के बिना हमारे दैनिक जीवन में सब कुछ प्रभावित हो जाता है । आज मोबाइल में ही हम ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तो मोबाइल को चलाने के लिए भी बिजली की आवश्यकता होती है । आज बिजली के बिना कोई भी कार्य प्रभावित हो जाता है । यह हमारे जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बन गई है । हमें बिजली उत्पादन के साथ ही पर्यावरण संतुलन का भी ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारा इको-सिस्टम प्रभावित न हो ।
[metaslider id="347522"]