छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा द्वारा छत्तीसगढ़ के लोक महापर्व हरेली तिहार को हर्षोउल्लास से मनाया

कोरबा 8 अगस्त (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा द्वारा, छत्तीसगढ़ के लोक महापर्व हरेली तिहार(प्रकृति की पुजा) बडे हर्सोउल्लास से मनाया गया । जिसमे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने एस ई सी एल मानिकपुर क्षेत्र के छत्तीसगढ़ महतारी अंगना में, एस ई सी एल कुसमुंडा के छत्तीसगढ़ महतारी अंगना मे, दीपका क्षेत्र के कसाइपाली के पास छत्तीसगढ़ महतारी चौक में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

छत्तीसगढ़ महतारी की पुजा अर्चना कर जबर हरेली तिहार मनाया गया,तत्पश्चात छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन ठेठरी खुर्मी व प्रसाद का वितरण किया गया,एवं जिले व प्रदेश वासियों को हरेली तिहार की बधाई दी गई। जिसमें प्रमुख रूप छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी,कोरबा जिला संयोजक सुरेंद्र राठौर, जिला सह संयोजक जैनेन्द्र कुर्रे, जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत,जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सोनी जिला कोशाध्यक्ष गंभीर दास महंत बालको नगर संयोजक राजेश साहू संजू गोस्वामी महेन्द्र भारतद्वाज मानिकपुर ईकाई अध्यक्ष किरन निराला संतोष यादव जितेंद्र रत्नाकर,जगदीश वर्मा, छत्तीसगढ़िया महिला क्रान्ति सेना जिला अध्यक्ष विमला ध्रुव,ममता देवांगन,रामकली अल्पा सोनी एवं महिला क्रान्ति से की टीम उपास्थि हुई,कुसमुंडा ईकाई से हेमंत नामदेव विनोद सारथी नरेश महंत एवं सैकडो की संख्या मे मजदूर सेनानी व छत्तीसगढ़िया समाज सम्मलित हुऐ,दीपका ईकाई से नगर संयोजक ऊमागोपाल इकाई अध्यक्ष सुरेश पटेल,रामेश्वर यादव विशाल सिदार रामनरायण श्रीवास मालिक राम रोहीत छत्तीसगढ़िया उपस्थित हुई,ग्राम कसाइपाली में सुरक्षा बेवस्था हेतु दीपका तहसीलदार,पटवारी,दीपका थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]