लोक पर्व हरेली पर विशेष योग सत्र का किया गया आयोजन

जांजगीर-चांपा, 8 अगस्त (वेदांत समाचार) लोक पर्व हरेली त्यौहार के अवसर पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से गौठानों में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया।

उपसंचालक समाज कल्याण टी पी भावे ने बताया कि जिले के गौठानों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों, भारत स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया। जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत खोखरा के आदर्श गौठान में सरपंच श्री राधे थवाईत, जिला योग के समिति के रामेश्वर क्षत्रीय, योगाचार्य अजीत राठौर, गजानंद साहू, पूरन पटेल द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। इसी प्रकार बलौदा ब्लाक की ग्राम पंचायत औराईकला के आदर्श गौठान में पंचायत प्रतिनिधियों, महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों, जिला योग समिति की श्रीमती मनीषा गोपाल, श्रीमती चंद्रकिरण ने योगाभ्यास का प्रदर्शन किया।

  
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]