कोरबा,नुनेरा 7 अगस्त (वेदांत समाचार)। कोरबा ज़िला के पाली तहसील अंतर्गत ग्राम बाँधाखार स्थित मारुति क्लीन कोल & पावर लिमिटेड के खीलाफ सुकृता जयराम गोंड जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 एवं बाँधाखार सरपंच तानू सिंह मरावी,नुनेरा सरपंच मुकेश श्रोते ने तहसीलदार पाली एवं थाना प्रभारी पाली को लिखित शिकायत दी है की मारुति प्रबंधन द्वारा बिजली उत्पादन के लिए कोयले का उपयोग किया जाता है जिसके जलने के बाद उसे राखड डेम में एकत्रित किया जाता है उक्त डेम पुरी तरह से भर चुका है. जिसे अभी मारुति प्रबंधन के द्वारा किसी अन्यत्र स्थान ट्रकों में भर कर भेजा जा रहा है जो गाड़िया क्षमता से अधिक भार लेकर,बिना तिरपाल ढके परिवाहन कर रहे हैं.
जिसके कारण राखड सड़क पर भारी मात्रा में गिर रहे हैं जिससे ग्रामीणों ,दुकानदारों एवं राहगीरों को बहुत परेशानियाँ हो रही है.साथ ही राखड धुल का रूप लेकर वातावरण को भी दूषित कर रहे हैं. की लिखित शिकायत की हैं और मारुति प्रबंधन के खीलाफ सख़्त कार्यवाही करने की माँग किये हैं.