भालुओं ने महिला पर किया हमला, चेहरे और पीठ से नोंच ले गए मांस…धान की रोपाई के लिए जा रही थी खेत

पेंड्रा 7 अगस्त । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालुओं ने सुबह एक महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान भालुओं ने महिला के चेहरे और पीठ से मांस नोच लिया। महिला ने मदद के लिए शोर मचाया, तो आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मिलकर भालुओं को भगाया। सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सेमरदर्री पंचायत की है।


जानकारी के मुताबिक, सेमरदर्री के बिलाईडांड निवासी महिला सेम कुंवर धान की रोपाई करने के लिए खेत जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में दो भालुओं और उनके बच्चों ने महिला पर हमला कर दिया। महिला ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन तब तक भालुओं ने उसके पीठ और चेहरे पर वार कर दिया था। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद भालुओं को भगाया। महिला को मरवाही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

इससे कुछ दिन पहले इलाके में तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में डर था। किसी तरह हिम्मत जुटाकर उन्होंने अपने खेतों में जाना शुरू किया था, लेकिन अब भालुओं का हमला हो गया। इसके बाद से ग्रामीण एक बार फिर डर के साये में हैं। क्षेत्र में जंगली जानवरों का खतरा लगातार बना हुआ है। इन सबके बीच मरवाही वनमंडल की सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]