जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेत्री का सुपुत्र अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया

बालोद 06अगस्त (वेदांत समाचार) जिले के नेशनल हाईवे में स्थित एक ढाबे में हर शाम शराब और कबाब परोसा जाता है। ग्राहकों को ढाबे में शराब उपलब्ध कराया जा सके इसके लिए बकायदा धमतरी के अलग अलग शराब दुकानों से बड़ी मात्रा में शराब की सप्लाई की जाती है। इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला,जब पुरूर स्थित एक ढाबा संचालक का पुत्र शहर में शराब लेने पहुँचा था और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

हालांकि पुलिस ने पूछताछ बाद ढाबा संचालक के पुत्र को छोड़ दिया,क्योंकि उसके पास बरामद कम मात्रा में शराब या यूं कहें कि बियर अल्होल के श्रेणी में नही आते।इधर कार्रवाई को लेकर लोगों में चर्चा है कि जब यह कृत्य आपराधिक श्रेणी में नही आते तो उन्हें पकड़ा ही क्यों गया था। बताया यह भी जा रहा है कि जो युवक शराब की सप्लाई कर रहा था वह एक बालोद के जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेत्री का लड़का है जिसे कोतवाली पुलिस ने अंबेडकर चौक के पास 1 पेटी बियर शराब और अन्य वाइन परिवहन करते पकड़ा था।

सूत्रों की मानें तो इस कार्रवाई के बाद कई बड़े नेताओं ने थाने में एप्रोच लगाया और कांग्रेस नेत्री के सुपुत्र को छोड़ने सहित मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई।बहरहाल इस मामले पर थाना कोतवाली टीआई नवनीत पाटिल से संपर्क करने की कोशिश किया गया,लेकिन उन्होंने व्यस्त होने की बात कहते हुए मामले से इतिश्री कर लिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]