शिवसेना ने चिटफंड निवेशको के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने और व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन


0 प्रशासन की तैयारी अधूरी और समय कम – शिवसेना


राजनांदगांव 5 अगस्त (वेदांत समाचार) शिवसेना जिला प्रमुख कमल सोनी के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष मोहन सिन्हा, जिला सचिव के.के. श्रीवास्तव, विधानसभा अध्यक्ष आकाश सोनी ने आज जिलाधीश को ज्ञापन सौंप कर चिट फंड कंपनी के निवेशको द्वारा आवेदन जमा करने में हो रही परेशानी से अवगत कराया।
सभी पदाधिकारियों ने कहा कि चिटफंड कंपनियों में अपनी गाढ़ी कमाई गवां चुके लोगों को सरकार राशि वापस दिलाने के नाम पर आधी-अधूरी तैयारी के बीच निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन पत्र जमा करवा रही है।


निवेशक 6 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकेंगे। रविवार को शासन द्वारा जारी आदेश को सोमवार को समझने में निकल गया। दूसरे और तीसरे दिन आवेदकों की भीड़ इतनी हो गई कि प्रशासन उचित व्यवस्था बनाने में नाकाम रही। दूसरी ओर उचित प्रचार प्रसार नही होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के निवेशक अब तक आवेदन की प्रक्रिया समझ भी नही सके। और फार्म जमा करने पहुंच रहे निवेशको को भी बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय में काम काउंटर होने के कारण भीड़ बहुत ज्यादा हो रही है। निवेशको के कुछ सवाल जो वो जानना चाहते है। आवेदन कैसे लेना है, आवेदन में जरूरी दस्तावेज क्या-क्या होगा। यह भी नहीं बताया जा रहा। यदि एक व्यक्ति के नाम एक से अधिक खाता है, तो उसे कितने आवेदन करने होंगे। यह भी स्पष्ट नहीं। ऐसे में निवेशक और एजेंट असम्जस की स्थिति में अपना आवेदन जमा कर रहे हैं।


चिटफंड में डूबी राशि को वापस दिलाने की बात सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने मैनिफेस्टो में शामिल किया था। ऐसे में अब जब निवेशकों से आवेदन ले रहे हैं, तो लोगों में कंपनियों में डूबे रुपए वापस होने की आस जगी है। फार्म बांटने और जमा लेने के लिए शासन द्वारा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन व्यवस्था नाकाफी है। इसलिए शिवसेना ने आवेदन की तारीख बढ़ाने और तहसील कार्यालय में बेहतर व्यवस्था करने की मांग की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]