कोरबा/कुसमुण्डा 5 अगस्त (वेदांत समाचार) जिले के तेजतर्रार पुलिस के रूप में पहचान रखने वाले निरीक्षक लीलाधर राठौर के कुसमुण्डा थाने का प्रभार संभालने के बाद जैसे डीजल चोरों की शामत आ गई है। साथ ही क्षेत्र के अपराधियों और अवैध धंधे में संलिप्त लोगों के बीच भी हड़कंप मच गया है । सक्रिय निरीक्षक लीलाधर राठौर ने चंद महीने पहले ही कुसमुण्डा थाना का चार्ज लिया है जहां पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार उन्होंने प्रभार ग्रहण करने के साथ ही अपने क्षेत्रान्तर्गत खदानों का जायजा लिया तथा अपने पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर फिल्डिंग के तहत खदानों में हथियारों के बल पर घुसकर बड़े- बड़े मशीनों से प्रतिदिन सैकड़ो लीटर डीजल की चोरी कर ले जाने वाले संगठित चोर गिरोह और तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी। जिससे नासूर बन चुके डीजल चोर गिरोह में इन दिनों हड़कम मच गया है और वे जमीदोज होते नजर आने लगे है।
उल्लेखनीय है कि कुसमुण्डा थाना क्षेत्र में कई कोयला खदान संचालित है। जहां खदानों के भीतर चलने वाले भारी- भरकम वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अनेक संगठित गिरोह गत महीनों से बेहद सक्रिय होकर अपने कार्य को रफ्तार दे रहे थे। वे गिरोह हथियार के बल पर दिन- दहाड़े भी अपने मंसूबे को अंजाम देने में जरा भी नही हिचकिचाते थे और पुलिस के नाक में दम कर रखे शातिर चोरों द्वारा प्रतिदिन सैकड़ो लीटर डीजल खदानों से पार किया जाता रहा है। जिले में नए तथा बेहद संवेदनशील पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के एंट्री के बाद उन्होंने सभी थाना/चौंकियों प्रभारियों को अवैध कारोबारियों पर स्वतंत्र कार्यवाही के निर्देश दिए साथ ही पुलिस विभाग में सर्जरी करते हुए पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर को कुसमुण्डा थाने का कमान सौंपा और उन्हें डीजल चोरी सहित अन्य दो नंबरी कार्यों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। जिसके परिपालन में तेज- तर्रार निरीक्षक राठौर द्वारा अपने मातहमो के साथ अन्य अवैध कार्यों सहित डीजल चोरों पर सक्रियता से शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया और दर्जन भर से अधिक डीजल चोर गिरोह के सदस्यों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए हजारो लीटर चोरी का डीजल भी अबतक जब्त किया है। कुसमुण्डा पुलिस की इस कार्यवाही से डीजल चोरों में दहशत का माहौल है तथा अब खदानों से डीजल चोरी के मामले पर काफी अंकुश दिख रहा है।
बता दें कि निरीक्षक लीलाधर राठौर कोरबा जिले में आमद के साथ पसान व पाली थाना प्रभारी के रूप में काफी बेहतर तरीके से पुलिसिंग कार्य को अंजाम देते हुए अवैध धंधेबाजों के मन में भय का माहौल व आमजनों के लिए पुलिस मित्र के रूप में कार्य करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ समाज मे पुलिस की स्वच्छ छवि को कायम रखने में अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया। ऐसे में अब कुसमुण्डा थाना का प्रभार सम्हालने के बाद उनके सक्रिय कार्यविधि व अवैध कुकृत्यों में संलिप्त लोगों पर दनादन कार्यवाही को देखते हुए कुसमुण्डा क्षेत्रवासियों की ऐसी उम्मीद बंधी है कि अब क्षेत्र में अवैध धंधे पर रोक लगेगा तथा अपराधियों के दिलों में पुलिस का खौफ दिखेगा। फिलहाल निरीक्षक श्री राठौर ने थाने की टीम को पूरी तरह से मुस्तैद होकर कार्य करने के निर्देश दिए है साथ ही खुद मुस्तैदी के साथ कार्य करते हुए अवैध धंधेबाजों पर शिकंजा कसने में लगे है।
[metaslider id="347522"]