रायगढ़ । एनटीपीसी लारा परियोजना में जारी भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ स्थायी नौकरी की मांग को लेकर अनशन के साथ चल रहे धरना आंदोलन का आज पांचवा दिन है दरअसल नौकरी के मांग को लेकर ग्यारह युवाओं द्वारा अनशन किया जा रहा है। चूंकि अनशन पर बैठे सभी युवा खानपान सब त्याग चुके हैं जिसमें अभी तक एनटीपीसी प्रशासन द्वारा ना ही कोई आश्वासन मिला है और ना ही हालचाल पूछा गया जिससे युवाओं की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही थी हालांकि समय-समय पर पुसौर स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बीपी और शुगर चेक किया जा रहा था लेकिन आज 11युवाओं में से 5 की हालत बिगड़ गई है जिसके बाद पुसौर स्वस्थ केंद्र की टीम इलाज के लिए मौके पर पहुंची है।
वहीं इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि यदि युवाओं को कुछ हुआ और उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे आगे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इससे पहले भी लारा प्रबंधन के खिलाफ 6 माह तक आंदोलन किया गया था उस वक़्त संबंधित अधिकारियों ने नौकरी का आश्वासन देकर आंदोलन खत्म करवा दिया था लेकिन अब तक युवाओं को रोजगार न मिलने पर एक बार फिर उन्होंने आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है अब देखना ये होगा कि इस बार इस आंदोलन का नतीजा क्या निकलकर आएगा??
[metaslider id="347522"]