कोरबा 3 अगस्त (वेदांत समाचार) सीबीएसई ने आज पूर्वनियोजित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम सीबीएसई वेबसाईट पर घोषित किया । विगत वर्षों की तरह सफलता के क्रम को अन्वरत् जारी रखते हुए डीडीएम विधालय के विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व प्रर्दषन किया। डीडीएमविद्यालय के 50विद्यार्थी कक्षा10वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें से सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। विद्यालय में विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिषत 100% रहा।
विद्यालय के विज्ञान संकाय के मुस्कान अग्रवाल ने94.8ः अंकसे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही आर्या चंदेल94.2% , मान्या अग्रवाल 93.4%, कार्तिक गुप्ता92.2% ,श्रुति राजपुत 92.0%, मुस्कान चन्द्रा 91.4%, काव्याकुमार90.6%,स्नेहाजायसवाल90.4%, सुमितसाहू83.8%, प्रियांषु सिंह83% लेकर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।
विद्यालय के चेयरमैन श्री के.एन.सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है एवम् ंविद्यार्थियों की सफलता का श्रेय षिक्षकों के कठिन परिश्रम, विद्यालय के दृढ अनुषासन एवम् सुनियोजित षिक्षा पद्धति को देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
विद्यालय के सी.ई.ओं श्री अमर नारायण सिंह नें भविष्य में इससे भी अच्छे परीक्षा परीणामों की प्रतिबद्धता दोहराई उन्होनें कहा – षिक्षा व्यक्ति के उत्तम चरित्र निर्माण का प्रमुख साधन है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री ए.पी.सिंह नें विद्यालय के परीक्षा परिणामों पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा- विद्यार्थियों को विषय ज्ञान के साथ-साथ अपने व्यवहार में नैतिक मूल्यों का समावेष करना चाहिए जिससे कि वें षिक्षा के अंतिम उद्देष्य को प्राप्त कर सकें।
[metaslider id="347522"]