कोरबा 3 अगस्त (वेदांत समाचार) आज दिनांक 03.08.2021 को सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 2021 घोषित किया गया। जिसमें सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा जिसमें विद्यालय के कक्षा दसवीं में 14 छात्रों ने 90% से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय व जिले का नाम रौशन किया।
सर्वप्रथम 1) मयंक सिंह 97.2 प्रतिशत 2) गौरव कवर 96.8 प्रतिशत 3) आयुष शर्मा 94.8 प्रतिशत 4) मानसी सिंह 94.8 प्रतिशत 5) सनी देवांगन 94.6 प्रतिशत 6) अंजली कुमारी 93.6 प्रतिशत 7) निहाल मिश्रा 92.6 प्रतिशत 8) पीहू अग्रवाल 91.4 प्रतिशत 9) प्रियंका झा 90.8 प्रतिशत 10) त्रिवेंद्र लादेर 91 प्रतिशत 11) प्रियंका झा 90.8 प्रतिशत 12) अरोमल के एस 90.4 प्रतिशत 13) स्नेहा अग्रवाल 90.4 प्रतिशत 14) रिया साहू 90.4 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
इस प्रकार विद्यालय के 14 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 विद्यार्थी, 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 18 विद्यार्थी व 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 30 बच्चों के साथ विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत व अभिभावकों के सहयोग से एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पूरे शहर में विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर विद्यालय के चेयर पर्सन श्रीमती बबली झा, डायरेक्टर श्री प्रमोद झा, प्राचार्य श्रीमती लता पाटिल, मैनेजर डॉ डी के आनंद एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्र-छात्राओं ने इस कठिन कोरोना महामारी के समय में ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं के सफल मार्गदर्शन, अभिभावकों के योगदान तथा विद्यालय के दृढ़ अनुशासन एवं सुनियोजित शिक्षा प्रणाली के माध्यम से उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया।
विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती लता पाटिल ने कहा कि बच्चों में विषय ज्ञान के अतिरिक्त नई शिक्षा नीति 2020 के तहत व्यवहारिक शिक्षा प्रदान कर रही है। इस शिक्षा प्रणाली के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय कृत संकल्पित है तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय भविष्य में और अच्छे परीक्षा परिणाम की प्रतिबद्धता दोहराते हुए छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का वचन दिया कक्षा 11वीं में छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए विद्यालय में विभिन्न संकाय उपलब्ध है, जिसमें विज्ञान संकाय (जीव विज्ञान / गणित), वाणिज्य संकाय हेतु बच्चों को उनके पसंदीदा विषयों का चयन कर सकते हैं।
[metaslider id="347522"]