CBSE 10th Result 2021 : 99.04 फीसदी छात्र हुए पास

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया। इसमें 99.04 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। पास होने के मामले में इस दफे भी लड़कियों ने बाजी मारी है। कोरोना के कारण इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है।

इस फॉर्मूले से जोड़े गए हैं अंक :

  • 20 अंक – इंटरनल असेसमेंट
  • 10 अंक – यूनिट टेस्ट/पीरियोडिक टेस्ट
  • 30 अंक – मिडटर्स/हॉफ ईयरली टेस्ट
  • 40 अंक – प्री- बोर्ड एक्जामिनेशन

Results can be accessed on https://cbseresults.nic.in or https://cbse.gov.in or DigiLocker Find your Roll Number using the Finder on https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/landing.aspx… #CBSEResults #CBSE

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]