महाराष्ट्र I पुणे जिले में एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है. जहांपर पत्नी जिसने अपने पति के खिलाफ गुजारा भत्ता देने के लिए कोर्ट में केस डाला था. गुजारा भत्ता न देना पड़े इसके लिए पति ने दिल दहलानेवाला कदम उठाया.पति ने अलग रह रही पत्नी के गले पर कोयता रखा और उसके साथ जबरन शारीरिक अत्याचार किए. इसके बाद वह यही नहीं रुका, उसने हल्दी और सिंदूर लगा हुआ नींबू भी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में निचोड़ा. पत्नी ने इस संबंध में सांगवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और यह घटना एक साल पहले विशालनगर पिंपळे निलख में हुई थी, जो एक अच्छा क्षेत्र माना जाता है.
इस घटना के बाद 36 वर्षीय पीड़िता ने इस संबंध में 11 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई है.संबंधित महिला और आरोपी शख्स की शादी 2004 में हुई थी.दम्पति के दो बच्चे हैं. शादी के कुछ वर्षों के बाद से ही आरोपी पति उसके चरित्र पर संदेह के कारण उससे झगड़ा करने लगा था.इस विवाद के चलते वर्ष 2023 में पीड़िता अपने दोनों बच्चों को लेकर बालेवाड़ी में रहने चली गई.इसके बाद आरोपी पति पिंपळे निलख इलाके में दूसरी जगह रहने चला गया. इस बीच, चूंकि बच्चे स्कूल जाने वाले थे और उनकी सभी किताबें उसके पति के घर पर थीं, इसलिए पत्नी अपने पति के घर चली गई.
इस दौरान जब महिला पति के घर गई तो महिला के बच्चे, मां और मामी ये सोसाइटी के पार्किंग में रुके थे. जब फ्लैट सामान लेकर वह नीचे उतर रही थी. इसी समय उसका पति पहुंच गया और वह शराब के नशे में था. इसके बाद उसने महिला के साथ गालीगलौज की. लेकिन शराब के नशे में होने के कारण उसने पति पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद पत्नी के जवाब नहीं देने की वजह से वह चिढ़ गया और घर से कोयता निकाला और उसके गले पर लगा दिया.
इसके बाद जबरन उससे कपड़े उतरवाए और महिला के जबरन अत्याचार किया. इसके बाद उसने अंदर से नींबू के चार टुकड़े लाएं और उसपर हल्दी और सिंदूर लगा हुआ था. उसने ये नींबू को महिला के प्राइवेट पार्ट में निचोड़ा. इसके बाद उसने पत्नी ने कहा की ,’ मैंने तुमपर जादू टोना किया है और अब तुम पागल हो जाओगी. इसके बाद उसने धमकी दी अगर किसी को इस बारे में बताया तो तेरा मर्डर कर दूंगा. इसके बाद महिला ने किसी से कुछ नहीं बोला और अपनी मां और बच्चो के घर चली गई. कुछ दिन के बाद महिला ने इस घटना की जानकारी अपनी मां और मामी क दी.
घटना के बाद परिजन घबराएं
इस घटना के बाद परिवार स्तब्ध रह गया. परिवार इस उलझन में था कि पुलिस के पास जाकर शिकायत करें या किसी और से मदद लें,परिवार असमंजस में था कि किसको बताएं, क्योंकि घटना बहुत भयावह और घरेलू थी. इसके बाद आंबेडकरी मूवमेंट के कार्यकर्ता दीपक कांबळे जो पीड़ित परिवार से परिचित थे,परिवार ने उन्हें इसकी जानकारी दी.उन्होंने तुरंत पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों को यह जानकारी दी. इसके बाद संबंधित महिला को सांगवी पुलिस स्टेशन ले जाया गया और शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस अधिकारी तेजस्विनी म्हेशाळे जांच कर रही हैं.
इस घटना को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कांबळे ने कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है.आरोपी पति एक विकृत व्यक्ति है. इसलिए उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.साथ ही पीड़ित महिला को मनोधैर्य योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि उसे अपने जीवन की कठिन परिस्थिति में मदद मिल सके.
इस घटना को लेकर सांगवी के सीनियर पुलिस अधिकारी महेश बनसोडे ने कहा की जैसा कि संबंधित महिला ने बताया, तुरंत शिकायत दर्ज कर ली गई है. कानून के अनुसार, अभियुक्त को सात वर्ष से कम की सजा वाले अपराध के लिए गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. हालांकि, आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है. मामले की जांच एक महिला अधिकारी द्वारा की जा रही है.