वन विभाग के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करे – वन मंत्री

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने आज राजधानी के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने इस दौरान प्रदेश में वन संरक्षण अधिनियम के तहत स्वीकृत खदानों में भारत सरकार द्वारा अधिरोपित शर्तों के पालन के संबंध में वनवृत्तवार समीक्षा करते हुए जानकारी ली और इनका शीघ्रता से पालन सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य वनसंरक्षकों को सख्त निर्देश दिए। वन मंत्री द्वारा सभी मुख्य वनसंरक्षकों को पहले से ही अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत संचालित खदानों का मौका निरीक्षण करा कर शर्तों के पालन के संबंध में जानकारी चाही गई थी।

उन्होंने बैठक में समीक्षा के दौरान वनमण्डलाधिकारी रायगढ़ डॉ. प्रणय मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। वनमण्डलाधिकारी रायगढ़ डॉ. मिश्रा द्वारा वहां संचालित खदानों में शर्तों के पालन के संबंध में सही-सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई थी। वन मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए नाराजगी व्यक्त की और उन्हें तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख को आवश्यक निर्देश दिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]