0 3 वर्ष पूर्व हुई थी सामाजिक रीति-रिवाज से विवाह
कोरबा -: दर्री थाना अंतर्गत सीएसईबी कालोनी कैलाश विहार निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कि मेरी शादी वर्ष 2018 में जबलपुर निवासी प्रमोद पावले के साथ सामाजिक रितिरिवाज से हुआ था। शादी के तीन माह बाद से मेरे पति, सास एवं ननंद के द्वारा दहेज में कम समान लाई हो एवं चार पहिया वाहन के जगह में मो0सा0 लाई हो कह कर अश्लील गाली गुप्तार जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर प्रताडित किये है। उक्त मामले में टीआई राजेश जांगड़े ने बताया कि प्रार्थिया के लिखित आवेदन पत्र पर से अपराध धारा 294,506,498-ए भादवि0 का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि मेरे पति प्रमोद पावले सास ममता पावले एवं ननंद गुडिया ध्रुवे के द्वारा अश्लील गाली गलौच मारपीट किये जाने एवं जान से मारने की धमकी तथा दहेज के नाम से प्रताडित किया जाता है। महिला ने अपना नाम ज्योति भवेदी उम्र 25 वर्ष पिता लाल सिंह भवेदी कैलाश विहार एचटीपीपी कालोनी दर्री निवासी बताया है। श्रीमती ज्योति ने बताया कि दिनांक 12.05.18 को मेरी विवाह प्रमोद पावले पिता श्रीराम पावले निवासी रांझी जबलपुर के साथ समाजिक रितिरिवाज के साथ सपन्न हुआ था। विवाह में मेरे पिता जी के द्वारा अपनी सामर्थ से ज्यादा जीवनोपयोगी सभी समान दिये थे। एवं सोना, चांदी के जेवर भी दिये थे। विवाह के पश्चात जब मैं ससुराल गई तो मेरे पति का घर बहुत छोटा था।
जिसमें मेरे पिता जी के द्वारा दिया गया समान को उस घर में रखने की जगह नहीं थी। तब मेरे ससुर श्रीराम पावले के द्वारा मेरे पिता जी को कहा गया। कि जो नया मकान बनाये हो वह मकान खाली है। आप लोग दर्री में रहते है इस लिये उक्त मकान को समान रखने के लिये दे दीजिये। तब मेरे पिता जी उक्त मकान की चांबी मेरे ससुर को दे दिये मेरे ससुर के द्वारा जितना बडा समान वहा रख दिये विवाह के कुछ दिन पश्चात कुछ ठीक ठाक रहा उसके बाद छोटी छोटी बातो को लेकर मेरे सास व ननंद द्वारा ताना देने लगे मेरे सास के द्वारा कहा जाने लगा कि हमारा बेटा तो असिस्टेंड इंजिनियर है। फोर व्हीलर देगें समझ रहे थे।
लेकिन मोटरसायकल दिये है। समाज में हमारी बेईजती हुई है। मेरा ननंद गुडिया की शादी हो गई है। लेकिन मायके में ही रहती है। मेरी ननंद और मेरी सास दहेज के लिये ताना देते है। मना करने पर अश्लील गाली गलौच करते हैं एवं मेरे पति को मेरे विरूद्ध भडकाकर मारपीट करवाते हैं। मेरे पति मुझे धमकी देते थे। कि दहेज में फोर व्हीलर नहीं लाओगी तो तुझे जान से मारकर फेकवा दुगां। उक्त सभी बाते मैं अपने पिता जी को बताई तब मेरे माता पिता, बडे भाईया हेमंत कुमार भवेदी एवं परिवार के अन्य लोग समझाईश दिये लेकिन उन लोगो के व्यवहार में परिवर्तन नहीं आया। मेरे पति द्वारा बोला गया फोर व्हीलर वाहन एवं जबलपुर का मकान को मेरे नाम से करोगी तो रखुंगा नही तो नहीं रखुंगा बहर हाल दर्री पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
[metaslider id="347522"]