● नवजात शिशु को पुसौर राइनो पहुंचाई अस्पताल, शिशु को परित्याग करने वाले पर पुसौर थाने में दर्ज अपराध ।
रायगढ़ 27 जुलाई (वेदांत समाचार) कल दिनांक 26/07/2021 को डायल 112 क ईआरवी वाहन पुसौर राइनो को सुबह करीब 06:00 बजे ग्राम झारमुडा के बंजारी मंदिर में कोई व्यक्ति एक नवजात शिशु (लडका) को मंदिर के बरामदा में छोड़कर चले जाने का इवेंट मिला । पुसौर राइनो के ERV वाहन में आरक्षक राजेश बंजारे एवं चालक सुभाष खुंटे ग्राम झारमुड़ा रवाना हुये । रास्ते में ग्राम झारमुड़ा के कुछ लोग नवजात शिशु को गोद में लिये देखे जो ERV वाहन को देखकर रूकवाये और घटना की जानकारी दिये । पुसौर राइनो तत्काल शिशु को पुसौर अस्पताल लेकर गई । अस्पताल में डॉक्टर द्वारा चेक कर शिशु को स्वस्थ्य होना बताया जिसे उचित देखभाल के लिये रायगढ़ शिशु केयर मात निलयम में रखा गया है ।
घटना के संबंध में ग्राम झारमुड़ा निवासी चिंतामणी चौहान पिता उजज्वल सिंह चौहान द्वारा थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुसौर पुलिस अज्ञात आरोपी पर धारा 317 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
[metaslider id="347522"]