कलयुगी माता-पिता अपने नवजात शिशु को मंदिर बाहर छोड़ जाने पर डॉयल 112 को इवेंट, थाने में दर्ज अपराध

नवजात शिशु को पुसौर राइनो पहुंचाई अस्पताल, शिशु को परित्याग करने वाले पर पुसौर थाने में दर्ज अपराध

रायगढ़ 27 जुलाई (वेदांत समाचार) कल दिनांक 26/07/2021 को डायल 112 क ईआरवी वाहन पुसौर राइनो को सुबह करीब 06:00 बजे ग्राम झारमुडा के बंजारी मंदिर में कोई व्यक्ति एक नवजात शिशु (लडका) को मंदिर के बरामदा में छोड़कर चले जाने का इवेंट मिला । पुसौर राइनो के ERV वाहन में आरक्षक राजेश बंजारे एवं चालक सुभाष खुंटे ग्राम झारमुड़ा रवाना हुये । रास्ते में ग्राम झारमुड़ा के कुछ लोग नवजात शिशु को गोद में लिये देखे जो ERV वाहन को देखकर रूकवाये और घटना की जानकारी दिये । पुसौर राइनो तत्काल शिशु को पुसौर अस्पताल लेकर गई । अस्पताल में डॉक्टर द्वारा चेक कर शिशु को स्वस्थ्य होना बताया जिसे उचित देखभाल के लिये रायगढ़ शिशु केयर मात निलयम में रखा गया है ।

घटना के संबंध में ग्राम झारमुड़ा निवासी चिंतामणी चौहान पिता उजज्वल सिंह चौहान द्वारा थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुसौर पुलिस अज्ञात आरोपी पर धारा 317 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

 
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]