अवैध रूप से कबाड़ परिवहन करते आरोपी चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर 27 जुलाई (वेदांत समाचार) जिले में अवैध रूप से कबाड़ परिवहन करते कबाड़ व्यवसायी को आज सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से पिकअप वाहन में 18 क्वींटल कबाड़ कीमती 60000 रूपये जप्त किया गया है। आरोपी का नाम संतोष रजक पिता स्व. ईतवारी रजक उम्र 37 वर्ष निवासी पठान पारा चांटीडीह सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर का निवासी है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा पूर्व में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मिटींग लेकर जिले में अवैध कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश जारी किये हैं इसी तारतम्य में सरकंडा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार/कबाड़ व्यवसाय करने वाले लोगों के संबंध में लगातार पतासाजी किया जा रहा है, इसी दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि संतोष रजक नामक कबाड़ ब्यवसायी जो चांटीडीह में कबाड़ दुकान करता है आज अपने दुकान खोल कर वाहन में लोहा टीना का कबाड़ भर कर बाहर भेजने के फिराक
में है सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी गुप्ता द्वारा टीम बनाकर चांटीडीह स्थित कबाड़ी दुकान पर रेड किया गया जहां आरोपी द्वारा मारूती कैरी वाहन क्रमांक सी.जी. 10 ए.डब्ल्यू. 8508 में कबाड़ जिसमें लोहे का छड़, सेंटींग प्लेट , लोहा टीना कबाड़ सामान भरा मिला जिसे आरोपी परिवहन करने के फिराक में था।

आरोपी के कबाड़ सामान कब्जे में रखने संबंधी नोटिस
देने पर आरोपी द्वारा कोई कागजात नही होना बताया गया, वाहन में 18 क्वींटल कीमती करीब 60000 रूपये का कबाड़ सामान भरा होना पाया गया, जिसे चोरी की मशरूका होने की संदेह पर धारा 41(14) जा.फौ./379 भादवि के तहत जप्त किया गया आरोपी संतोष रजक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]