गिदमुरी-पतुरिया कोल ब्लॉक के दायरे में मिनीमाता बांगो बांध, 848 रुपए प्रति टन की दर से अडानी को मिला है खनन का ठेका

कोरबा . गिदमुरी- पतुरिया कोल ब्लॉक के दायरे में कोरबा जिले में स्थित मिनीमाता बांगो बांध का कैचमेंट एरिया भी समाहित है। राज्य सरकार ने इसे स्पष्ट किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन धर्मजीत सिंह द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में बताया गया कि गिदमुरी- पतुरिया कोल ब्लॉक छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी की पूर्व प्रस्तावित 2 X 660 मेगावाट भैयाथान ताप विद्युत परियोजना के लिए आवंटित था।

भैयाथान परियोजना में कार्यरत कंपनी इंडिया बुल्स एवं सीएसईबी भैयाथान पावर लिमिटेड समाप्त होने की वजह से छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी द्वारा उपरोक्त कोल ब्लॉक के उपयोग हेतु 1320 मेगावाट क्षमता वाले सलका, प्रेम नगर ताप विद्युत परियोजना को इंड यूज प्रोजेक्ट (EUP) के रूप में प्रस्तावित किया गया है, जिसकी स्वीकृति भारत सरकार कोयला मंत्रालय द्वारा 31 जनवरी, 2019 को दी गई है। सलका, प्रेम नगर परियोजना की पर्यावरण की स्वीकृति स्टेज-1 वन भूमि प्रत्यवर्तन स्वीकृति एवं जल आवंटन स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। प्रस्तावित परियोजना का प्रारंभिक कार्य प्रगति पर है।

गिदमुरी- पतुरिया कोल ब्लॉक को विकसित एवं खनन प्रक्रिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक निविदा आमंत्रित कर माइंड डेवलपर कम ऑपरेटर (MDO) के रूप में मेसर्स अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड एंड सैनिक माइनिंग एंड अलाइड सर्विसेज लिमिटेड (AEL- SMASL) अहमदाबाद का चयन किया गया है। AEL- SMASL द्वारा निर्मित संयुक्त उद्यम मेसर्स गिदमुरी- पतुरिया कोलरीज प्राइवेट लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के मध्य कोल माइनिंग सर्विसेज एग्रीमेंट 2 मई, 2019 को निष्पादित किया गया है। जिसके अनुसार MDO द्वारा कोयले के खनन कार्य हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड की ओर से विभिन्न विभागों से समस्त की स्वीकृतियां, अनुमतियां प्राप्त कर खनन कार्य किया जाना है।

MDO द्वारा 848 रुपए प्रति टन की दर से कोयला खनन कर कोल हैंडलिंग प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। कोल हैंडलिंग प्लांट से विद्युत संयंत्र तक कोयला पहुंचाने का कार्य छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा किया किया जाएगा। गिदमुरी- पुतरिया कोल ब्लॉक के अंतर्गत कुल 1495.332 हेक्टेयर वन क्षेत्र समाहित है। उक्त कोल ब्लॉक के क्षेत्र में गिदमुरी, पतुरियाडांड़, मदनपुर, उच्लेंगा गांव सम्मिलित है। उक्त कोल ब्लॉक से कोयला खनन हेतु वन भूमि के प्रत्यवर्तन एवं पर्यावरण स्वीकृति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। उक्त कोल ब्लॉक के खनन क्षेत्र अंतर्गत मिनीमाता बांगो बांध जल ग्रहण क्षेत्र का अंश समाहित है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]