दूसरे राज्यों से आए मूर्तियों के आयात पर लगे प्रतिबंध, छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

धमतरी 26 जुलाई (वेदांत समाचार) मूर्तिकार एवं चित्रकार के लिए पृथक वेलफेयर बोर्ड का निर्माण, दूसरे राज्यों से आए मूर्तियों एवं कलाकारों के आयात पर प्रतिबंध, सामाजिक सुरक्षा सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ जिला धमतरी ने 26 जुलाई को रामलीला मैदान धमतरी में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद धमतरी तहसीलदार पवन सिंह ठाकुर को कलेक्टर पीएस एल्मा के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए धमतरी जिलाध्यक्ष राजकुमार वाल्मीकि ने कहा कि मूर्तिकार एवं चित्रकार के लिए पृथक वेलफेयर बोर्ड का निर्माण किया जाए। कला से संबंधित शासकीय कार्यों की निविदा सिर्फ कलाकारों को ही आमंत्रित हो न कि ठेकेदारों को, दूसरे राज्यों से आए मूर्तियों एवं कलाकारों के आयात पर प्रतिबंध लगे। कलाकारों को सामाजिक सुरक्षा मिले। राज्य के प्रत्येक जिला एवं ब्लाक स्तर पर स्थानीय कलाकारों के लिए निश्शुल्क जमीन आबंटित करें। सरकार स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने सब्सिडी के साथ आर्थिक ऋण प्रदान करे। गणेश चतुर्थी एवं दुर्गोत्सव पर्व के लिए शासन अति शीघ्र गाइडलाइन जारी करे। गाइडलाइन विलंब से जारी होने के पश्चात होने वाली आर्थिक नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति प्रदान करे।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सचिव सोहन प्रजापति, सह सचिव जागेश्वर चक्रधारी, कोषाध्यक्ष खिलेश कुंभकार, मीडिया प्रभारी गगन कुंभकार, संरक्षक रोहित मेश्राम, रामस्वरूप कुंभकार, अवधेश साहू, देव कुंभकार, संतोष साहू, मनोज साहू, द्वारका बंजारे, मनोज गंगबेर, अनूप यादव, सत्यनारायण साहू, किरण बांधे, दिलीप चक्रधारी, लोकेश चक्रधारी, बजरंग गोस्वामी, गिरजा शंकर नेताम, श्याम कार्तिक बिसेन, मुकेश डी, टेकराम साहू, भरत साहू, सुशील साहू, मानसिंह ध्रुव, थानेश्वर चक्रधारी, भोला कुंभकार, रुस्तम साहू, दुर्गेश विश्वकर्मा, परमेश्वर साहू, महेश बोजी, राजेंद्र साहू, दूलेंद्र निर्मलकर, मोहन निषाद, टेकराम निषाद, अरुण साहू, परमेश्वर साहू, खेमन नागरची, मानसिंह कवर, युगल किशोर, सुरेश कुंभकार, ईश्वर पटेल, सूरज कुंभकार, गजेंद्र चक्रधारी, धनेश महार, करण निषाद, खेमराज कुंभकार, दुलेस कुंभकार, डीकेश्वर मरकाम सहित अन्य मौजूद थे। धरना प्रदर्शन का श्री राम हिंदू संगठन के जिला प्रमुख कोमल संभाकर एवं सहयोगी साथी ने उपस्थित होकर समर्थन किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]