स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस तथा गरम भोजन प्रदाय करने आँगनबाड़ी केन्द्र आज से शुरू

जांजगीर-चांपा ,26 जुलाई (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस तथा दोपहर का पोषण आहार गरम भोजन प्रदाय करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों को 26 जुलाई से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें कोविड से सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करना होगा। कंटेनमेंट जोन एवं प्रतिबंधित क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। आंगनबाडी केन्द्रों के सेटाइजेशन की जिम्मेदारी स्थानीय निकायों को सौंपी गई है।


ज्ञातव्य है कि कोविड-19, संक्रमण से रोकथाम एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद किया गया था। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकताओं द्वारा हितग्राहियों को घर पहुंचाकर सूखा राशन प्रदाय किया जा रहा है। अब स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस तथा दोपहर का पोषण आहार,गरम भोजन प्रदाय करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]