मुख्यमंत्री भूपेश, पुनिया और टीएस सिंहदेव समेत सभी मंत्री मौजूद
रायपुर । सोमवार 26 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया और मंत्री टीएस सिंहदेव समेत सभी मंत्री बैठक मौजूद हैं। मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस रणनीति तैयार करेगी।
बता दें कि विधानसभा मानसून सत्र 26 से 30 जुलाई तक चलेगा। इस मानसून सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी। इस बार का सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। विपक्ष भी कोरोना, धान और किसान समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। इसके अलावा कोरोना से निधन हुए नेताओं को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]