महासमुंद पुलिस की कार्यवाही, अवैध रूप से गांजा तस्करी करते 800 किलोग्राम गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार


0 पुलिस को चकमा देने धान की भूसी कनकी के बोरियो के बीच छुपा कर गांजा की तस्करी कर रहा था

महासमुंद 24 जुलाई (वेदांत समाचार) पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ के निर्देशानुसार व पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक महासमुंद दिब्यांग पटेल द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे अवैध गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर महासमुंद जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्रो मे राजकीय एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर बल तैनात कर अवैध गतिविधियो पर लगातार निगाह रखी जा रही थी कि दिनांक 22/07/2021 को छत्तीसगढ उडिसा बार्डर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल थाना सिंघोडा मे उडिसा की ओर से आने वाले वाहनो की चेकिंग हेतु बल लगाकर चेकिंग किया जा रहा था।

इसी बीच उडिसा की ओर से आ रही एम एच पासिंग आयशर 1110 वाहन को रोकने का इशारा किया गया जो अपने वाहन को न रोककर तेजी से सरायपाली की ओर भगा दिया बार्डर पर तैनात जवानो द्वारा थाना प्रभारी सिंघोडा को सूचित करने पर थाना सिंघोडा स्टाफ के द्वारा उक्त वाहन को थाना के सामने रोकने का प्रयास किया गया जो वाहन चालक अपने वाहन को न रोककर सरायपाली की ओर तेजी से भागने लगा जिसे रोकने हेतु हाईवे पेट्रोलिंग को सूचना देने पर ग्राम छुईपाली मे एन एच 53 रोड को ब्लाक किया गया वाहन चालक द्वारा रोड ब्लाक देखकर अपने वाहन को ग्राम खरखरी की ओर भगा दिया गया जिसका पीछा कर ग्राम खरखरी मे रोका गया वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम शुभम साहू पिता रूपचन्द्र साहू उम्र 27 साल साकिन प्लाट नंबर 69 गोधानी रोड़ जिंगाबाई तकली गायत्री नगर सचिन लेआउट थाना मनकापुर जिला नागपुर हॉल मुकाम कांति रोड उपलबाड़ी चुड़ा कम्पनी के पास थाना कपिल नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताया एवं पूछताछ पर वाहन आयशर 1110 क्रमांक एम एच 46 एफ 1882 मे धान भूसी कनकी बोरियो के नीचे छिपाकर गांजा परिवहन करना स्वीकार किया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डाला मे धान भूसी कनकी बोरियो के नीचे 27 नग प्लास्टिक बोरियो मे भरा हुआ कुल 160 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला।आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी शुभम साहू पिता रूपचन्द्र साहू उम्र 27 साल साकिन प्लाट नंबर 69 गोधानी रोड़ जिंगाबाई तकली गायत्री नगर सचिन लेआउट थाना मनकापुर जिला नागपुर हॉल मुकाम कांति रोड उपलबाड़ी चुड़ा कम्पनी के पास थाना कपिल नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र के कब्जे से 160 पैकेट मे भरा हुआ 08 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कार्यवाही किया गया है।


जप्त संपत्ति
1- 32 नग प्ला‍स्टिक बोरी मे भरा 800 किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा कीमती करीबन 16000000 रूपये।
2- घटना मे प्रयुक्त एक लाल रंग का आयशर 1110 वाहन क्रमांक MH 46 F 1882 कीमती करीबन 500000 रूपये एवं वाहन के दस्तावेज
3- 02 नग मोबाईल कीमती 16000 रूपये
8- नगदी रकम 3000 रूपये। जूमला कीमती 16519000 रूपये।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद दिब्यांग पटेल के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिंघोडा उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू की टीम के द्वारा किया गया।