नई दिल्ली। SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए जरुरी सूचना जारी की है। मकसद ग्राहकों को फ्रॉड से बचाना है। ऑनलाइन बैंकिंग ऐप YONO की सुरक्षा के मद्देनजर अब एक सख्त नियम लागू किया है जिसका ग्राहकों को पालन करना जरूरी है। ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान होने वाले फ्रॉड केसेस में भी बढ़ोतरी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सख्ती बरती है। SBI का यह नया रूल उन ग्राहकों के अकाउंटस को फ्रीज कर देगा जो नए नियमों का पालन नहीं करेंगे।
SBI YONO App से जुड़ी ये जरूरी जानकारी बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की है। SBI ने बताया कि योनो ऐप के सिक्यूरिटी फीचर्स को बैंक बढ़ा रहा है, जिससे आपका पैसा सुरक्षित रह सके। SBI ने आगे बताया कि YONO ऐप का नया अपग्रेड केवल उन ग्राहकों को ही ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा यूज करने की अनुमति देगा जो बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन करेंगे।
SBI YONO App के माध्यम से वित्तीय लेनदेन करने वाले SBI खाताधारकों को अब ऐप में लॉगिन करने के लिए एक बात सुनिश्चित करनी होगी। ग्राहक YONO App में तभी लॉगिन कर पाएंगे जब वे बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर का उपयोग कर रहे होंगे।
एसबीआई योनो खाताधारकों को किसी अन्य नंबर से लॉगिन करने का प्रयास करने पर कोई लेनदेन करने की अनुमति नहीं देता है।
[metaslider id="347522"]