0 कोरबा आदिवासियों को बरगला कर करा रहे मतांतरण। छत्तीसगढ़ के कोरबा में हिंदू समाज ने कलेक्टर व एसपी से की शिकायत। लेमरू क्षेत्र में संरक्षित कोरवा आदवासियों को भी मतांतरित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में मतांतरण का मामला।
कोरबा, 23 जूलाई (वेदांत समाचार) । मतांतरण के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठन भी एक साथ एक मंच पर आ गए हैं। एकजुट होकर संघर्ष करने हिंदू समाज का गठन किया गया है। करीब एक दर्जन से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने लेमरू के खम्हून गांव में सक्रिय ईसाई मिशनरी द्वारा कराए जा रहे मतांतरण की शिकायत कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक (एसपी) से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। लेमरू क्षेत्र में संरक्षित कोरवा आदवासियों को भी मतांतरित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती, केवट समाज, साहू समाज, नेपाली समाज, जैन समाज, हिंदू जागरण मंच, सेवा भारती, स्वयंसेवी संस्था आर्ट आफ लिविंग समेत कई अन्य संगठन के प्रतिनिधि गुरवार को कलेक्टरेट पहुंचे। प्रकाश जैन का कहना कि ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले भोले भाले आदिवासियों व अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मिशनरी में शामिल होने बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा का झांसा देकर बरगला रहे हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रोक लगानी चाहिए। हिंदू धर्म की निंदा करते हुए अपने धर्म को बढ़ावा देने में लगे हैं। भारत के संविधान में सभी अपने धर्म के प्रचार प्रसार का अधिकार है। इसका मतलब यह नहीं कि किसी अन्य धर्म के लोगों को दबावपूर्वक अपने धर्म में शामिल कर लें।
[metaslider id="347522"]