कोरबा 23 जुलाई (वेदांत समाचार) विकास खण्ड कोरबा के अधीनस्थ स्कूल शासकीय माध्यमिक शाला सोनपुरी जो आये दिन बच्चो के चहुमुखी विकास के लिए अनेको कार्यक्रम आयोजित किये जाते है । इतना ही नही बल्कि अधिकतर कार्यक्रमो में ग्रामो की भागीदारी रहती हैं । स्कूल में अनवरत रूप से मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है । इसके अलावा छात्र-छात्राओं के बहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सदैव जागरूक रहने की जानकारी देते हुए सोनपुरी से गोर्राडुग्गू को जोड़ने वाली सड़क मार्ग के दोनों ओर शिक्षक कृष्ण कुमार चन्द्रा के मार्गदर्शन में शाला के विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 23.07.2021 को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आम के 30 पेड़ लगाये गये ।
विद्यार्थियों ने आम के पेड़ों को सुरक्षा देने हेतु इन पेड़ों के चारों ओर कांटेदार झाड़ी लगाने के साथ-साथ समुचित निगरानी करने की बात कही । ज्ञात हो कि इस सत्र में शिक्षकों के प्रयास से विद्यालय में भी आम के पेड़ सहित अन्य पौधे रोपे गये हैं । वे पेड़ को गुरु की याद में एवम पर्यावरण की दृष्टि से लगाया जा रहा है ।*गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुरी में वृक्षारोपण* फोटो 1 , 2 – बच्चो द्वारा पौधा लगाते हुए 2- कोरबा, विकास खण्ड कोरबा के अधीनस्थ स्कूल शासकीय माध्यमिक शाला सोनपुरी जो आये दिन बच्चो के चहुमुखी विकास के लिए अनेको कार्यक्रम आयोजित किये जाते है । इतना ही नही बल्कि अधिकतर कार्यक्रमो में ग्रामो की भागीदारी रहती हैं । स्कूल में अनवरत रूप से मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है । इसके अलावा छात्र-छात्राओं के बहुमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सदैव जागरूक रहने की जानकारी देते हुए सोनपुरी से गोर्राडुग्गू को जोड़ने वाली सड़क मार्ग के दोनों ओर शिक्षक कृष्ण कुमार चन्द्रा के मार्गदर्शन में शाला के विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 23.07.2021 को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आम के 30 पेड़ लगाये गये । विद्यार्थियों ने आम के पेड़ों को सुरक्षा देने हेतु इन पेड़ों के चारों ओर कांटेदार झाड़ी लगाने के साथ-साथ समुचित निगरानी करने की बात कही । ज्ञात हो कि इस सत्र में शिक्षकों के प्रयास से विद्यालय में भी आम के पेड़ सहित अन्य पौधे रोपे गये हैं । वे पेड़ को गुरु की याद में एवम पर्यावरण की दृष्टि से लगाया जा रहा है ।
[metaslider id="347522"]