कोरबा : जिले के कनकी स्थित कनकेश्वर धाम मंदिर में इस बार नही लगेगा मेला, मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए रहेंगे बंद

0 कोविड-19 के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन समिति ने लिया फैसला ।

कोरबा 22 जुलाई (वेदांत समाचार) । जिले से लगभग 20 किलोमीटर दूर कनकेश्वरधाम कनकी में श्रावण मास पर प्रतिवर्ष लगने वाला मेला इस नही लग पायेगा। मंदिर प्रबंधन ने कोविड को लेकर यह फैसला लिया है। 25 जुलाई से पवित्र श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है ज्ञात रहे श्रावण में सोमवार को कनकेश्वर महादेव के दर्शन के लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। एवं कतार में खड़े होकर जलाभिषेक करते हैं लेकिन इस वर्ष न यहां मेला लगेगा, न दुकानें लगेगी। दर्शनार्थी दूर से कनकेश्वर महादेव का दर्शन कर सकते हैं।

दर्शनार्थियों को गर्भ-गृह में प्रवेश की अनुमति भी नही होगी।मंदिर में भंडारा सहित रूद्राभिषेक जैसे कार्यक्रम पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा। मंदिर प्रबंधक एवं पुजारी पुरूषोत्तम प्रसाद ने बताया कि हमारे देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए अधिकांश जिलों में लॉकडाऊन लगाया गया था। लोगों को सामाजिक दूरी बनाने सहित मास्क लगाने एवं साबुन से बार-बार हाथ धोने की अपील की जा रही है जिसके मद्देनजर सभी श्रद्धालु घर में रहकर ही पूजा अर्चना करेंगें एवं अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगे। युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति के सदस्यों ने कहा कि मंदिर जाने के इच्छुक दर्शनार्थी कोविड नियमों का पालन करते हुए दूर से ही कनकेश्वर महादेव का दर्शन कर सकते हैं। इससे संबंधित प्रशासन के सभी प्रोटोकॉल का सभी को पालन करना होगा। मंदिर एवं परिसर में भीड़-भाड़ होने नही दिया जायेगा। इस बार 25 जुलाई को श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है। कनकेश्वर मंदिर में भीड़-भाड़ न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है।

श्रावण मास पर्व पर मन्दिर में सावन महीने भर विशेष पूजा अर्चना जैसे पंचोपचार, शोडषोपचार, रूद्राभिषेक, पूजा या धार्मिक अनुष्ठान कराने के इच्छुक श्रद्धालु मंदिर प्रबंधक एवं पुजारी पुरूषोत्तम प्रसाद के मोबाईल नम्बर-9340435342 पर संपर्क कर अपना नाम, गोत्र एवं परिवार के नाम से पूजा अनुष्ठान आदि करा सकते हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम और लोगों की सुरक्षा के लिए श्रावण मास पर्व पर लगने वाले मेले में दुकान, होटल,सर्कस एवं कई स्थानों पर भंडारे के आयोजन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति ने मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों को भारी भीड़ न करने की अपील की है।