राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का वर्चुअल आयोजन में जिले के 3 शिक्षकों को मिला शिक्षक सम्मान पुरस्कार

जांजगीर-चांपा, 22 जुलाई (वेदांत समाचार) राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कोरोना काल में दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2020 हेतु चयनित 3 शिक्षकों और राज्य शिक्षक पुरस्कार -2019 के लिए चयनित 47 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

जिले के 3 शिक्षकों को मिला शिक्षक सम्मान

जांजगीर-चांपा कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भड़ेसर के कृष्ण कुमार कश्यप , कोटमीसोनार अशासकीय स्कूल के प्राचार्य डॉ.प्रफुल्ल कुमार शर्मा और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जवाली के शिक्षक हेमनारायण पटेल को शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया है। उन्हें संयुक्त कलेक्टर श्री केएस पैकरा ने साल, श्रीफल और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।