बिजली बिल माफ कराने का प्रयास

कोरबा 22 जुलाई। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक मनोज परासर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लॉकडाऊन के समय में झुग्गीझोपड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी आर्थिक क्षति हुई है। वे काम करने नहीं जा पाये। ऐसी दशा में लोगों के बिजली बिल को माफ किया जाए। लोगों को जीवन बसर करने में काफी दिक्कतें हो रही है। लोगों को मुआवजा के रूप में 50 हजार रूपए प्रदान किये जाए। रिस्दी क्षेत्र में विद्युत संयंत्र लगाने के लिए भूमि अधिग्रहित की गई है। ऐसे लोगों के जमीनों को वापिस किया जाए। इसके अलावा और भी गई मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखी गई। प्रतिनिधि मंडल में जिला संयोजक सतीश झा, पूर्व पार्षद दीपनारायण सिंह, लक्ष्मण श्रीवास, लैलेश दुबे सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]