बकरीद पर्व के लिए शांति समिति की बैठक, SDM व CSP ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने के दिए निर्देश

रायगढ़ 20 जुलाई (वेदांत समाचार) जिले में दिनांक 19/07/2021 को मुस्लिम समुदाय के पर्व बकरीद को लेकर पुलिस कन्ट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक हुई । बैठक में एसडीएम रायगढ़ श्री यू.के. उर्वशा एवं सीएसपी रायगढ़ श्री अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा उपस्थित समुदाय के लोगों को बकरीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने के साथ मनाने के लिये कहा गया । अधिकारियों ने बताया कि अभी कोरोना का संक्रमण जिले में पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसलिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही पर्व मनाया जावेगा। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार 50 से अधिक लोगों के एक साथ नमाज अदा करने की मनाही है जिसका पालन का निर्देश दिया गया । बैठक में शहर के जामा मस्जिद, छोटी मस्जिद, पतरापाली , मधुबन, ईदगाह, ईरानी मोहल्ले के मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज अदा करने तथा ईदमिलन कार्यक्रम एवं नमाज के लिए भीड़ इकट्‌ठा नहीं करने कहा गया है, जिस पर सहमति बनी है । अधिकारियों द्वारा कोविड 19 को देखते हुए अपने-अपने घरों में सादगीपूर्ण रूप से त्यौहार मनाने की अपील सभी जमात के लोगों से किया गया है ।

बैठक में एसडीएम एवं सीएसपी रायगढ़ के साथ थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, चौकी प्रभारी जूटमिल आर.एस. नेताम, DSB प्रभारी उप निरीक्षक डीपी साहू तथा मुस्लिम समुदाय के मोहम्मद अशरफ खान,कलीम बक्स, इरशाद रजा, मोहम्मद आफताब, अब्दुल रहमान खान, बजाद अली, मोहम्मद आरिफ रजा, मोहम्मद वसीम, खादिम अर्ज, अकबर अर्ज, सैयद अंसारी, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अलाम, जुबैइ खान, मोहम्मद रियाज, मिर्जा नदीम और वसीम खान उपस्थित थे ।