Vedant Samachar

शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव

Vedant Samachar
2 Min Read

मुंबई,30अप्रैल 2025: महीने के अंतिम कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 82.42 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 80,370.80 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स केवल 6.10 अंकों की बढ़त के साथ 24,342.05 पर कारोबार शुरू किया। मंगलवार को सेंसेक्स 178.55 अंकों की उछाल के साथ 80,396.92 और निफ्टी 42.20 अंकों की बढ़त के साथ 24,370.70 पर खुले थे, लेकिन दिन के अंत में बाजार लगभग सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स 70.01 अंकों की बढ़त के साथ 80,288.38 और निफ्टी 7.45 अंकों की बढ़त के साथ 24,335.95 पर बंद हुआ था।

बाजार में मिला-जुला रुख बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से केवल 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि 19 लाल निशान में रहीं। निफ्टी 50 में 15 कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखी, बाकी 35 में गिरावट दर्ज हुई। भारती एयरटेल के शेयर 0.95% की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि बजाज फिनसर्व के शेयर 4.77% की भारी गिरावट के साथ सबसे निचले स्तर पर खुले।

प्रमुख कंपनियों का प्रदर्शन सनफार्मा (0.86%), लार्सन एंड टुब्रो (0.49%), पावरग्रिड (0.48%), और इंफोसिस (0.22%) जैसे शेयरों में बढ़त देखी गई। दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस (3.45%), इंडसइंड बैंक (2.58%), टाटा मोटर्स (2.01%), और भारतीय स्टेट बैंक (1.34%) में जोरदार गिरावट दर्ज हुई। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की नजर आगामी कारोबारी सत्रों पर टिकी है।

Share This Article