श्री दूधाधारी मठ में परम्परानुसार श्रावण कृष्ण पक्ष हरेली अमावस्या के पावन पर्व के अवसर में विशेष पूजा अर्चना

रायपुर 8 अगस्त (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में स्थित ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं धार्मिक दृष्टि से प्रमुख स्थान श्री दूधाधारी मठ में परम्परानुसार श्रावण कृष्ण पक्ष अमावस्या जिसे हरेली अमावस्या भी कहते हैं के पावन अवसर पर कृषि कार्यों के उपयोग में आने वाले हल, गैंती, रापा एवं कुदाली सहित विभिन्न प्रकार के औजारों का धन्यवाद ज्ञापन स्वरूप विशेष पूजा अर्चना किया गया।


इस अवसर पर रायपुर जिला के कलेक्टर सौरभ कुमार, दूधाधारी मठ के पुजारीगण,मुख्तियार रामछवि दास , संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य पं कृष्णवल्लभ शर्मा , रामेश्वर मिश्रा ,यश पाण्डेय, उमेश पूरी गोस्वामी, निर्मल दास वैष्णव सहित संत महात्मा एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]