मुंबई,15अप्रैल 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर दुनिया भर के देशों पर टैरिफ लगाया. फिर चीन को छोड़कर बाकी देशों पर से टैरिफ को 90 दिनों के लिए पॉज कर दिया. ट्रंप के फैसले से ग्लोबल इकोनॉमी को नुकसान हुआ. लेकिन अब धीरे-धीरे मार्केट रिकवरी कर रहे हैं. भारतीय शेयर बाजार में भी आज तेजी है और टाटा के शेयर हरे निशान में हैं. आज हम टाटा कंपनी के एक शेयर, टाटा मोटर्स के बारे में बातने जा रहे हैं, जिसने एक साल में निवेशकों के करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये डुबा दिए हैं. स्कॉक आज हरे में है लेकिन इसने पिछले एक साल में निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान करा दिया है.
घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के लगभग सभी शेयर हरे निशान में हैं. टाटा मोटर्स के शेयरों में भी रैली देखने को मिल रही है. कंपनी के स्टॉक आज करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 621 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहे हैं. लेकिन, इन शेयरों में भले ही आज तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन इस शेयर ने पिछले साल में निवेशकों का काफी नुकसान कराया है.
1 साल में डूब गए करोड़ों
टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स सेंसेक्स की कंपनियों में से एक है. आज यानी 15 अप्रैल 2025 को इसके शेयरों में तेजी जा रही है. लेकिन, आज से ठीक एक साल पहले से देखें, तो कंपनी के शेयर करीब 38 प्रतिशत टूट गए है. 1 साल पहले जहां कंपनी के शेयर 999 रुपये के करीब थे. वहीं, वह आज गिरकर 621 रुपये के आस-पास आ गए हैं. इस बीच निवेशकों के करीब-करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं.
कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट
टाटा मोटर्स के शेयर बीएसई पर आज 25 रुपये की तेजी के साथ कारोबार रह रहे हैं और कंपनी बीएसई पर कंपनी का करंट मार्केट कैप 2,28,519.72 करोड़ रुपये है. वहीं, आज से ठीक एक साल पहले टाटा मोटर्स की वैल्यूएशन 367,707.49 करोड़ रुपये थी, जिसमें करीब- करीब 1.39 लाख करोड़ की भयंकर गिरावट आई है.