भिलाई बाजार हरदी बाजार के क्षेत्रवासी बिजली समस्या से परेशान

0किसान सभा ने अधीक्षण अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपकर लचर बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग

कोरबा 19 जुलाई ( वेदांत समाचार ) विद्युत विभाग की लचर प्रबंधन एवं रखरखाव में किये जा रहे लापरवाही के कारण विद्युत विभाग के हरदीबाजार वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले भिलाई

बाजार,रलिया,कटसिरा,उमेदिभाठा,मूढाली,केसला,पंडरी पानी,अखरा पाली, छुईहापारा,गंगदेई, पखनापारा,नवा पारा, भलपहरि, छिंदपुर, मौहाडीह,दर्री,एवं अनेकों गांव के ग्रामीण बिजली की लचर व्यवस्था से भारी परेशान है।बार बार की ट्रिपिंग की समस्या से क्षेत्र में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।समस्या के निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ किसान सभा ने कोरबा जिले के विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के नाम का ज्ञापन हरदीबाजार के कनिष्ठ अभियंता कल्याणी वर्मा को सौंपकर बिजली कटौती की समस्या का समाधान तत्काल करने की मांग की है ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर, प्रशांत झा,दीपक साहू,बग्गू सिंह राजपूत, सुरज खूंटे,प्रकाश भारद्वाज, त्रिवेंद्र पाटले, प्रशांत जायसवाल उपस्थित थे।


किसान सभा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिजली की लचर व्यवस्था से पूरे जिले के लोग परेशान हैं मेंटेनेंस के नाम पर लाखों करोड़ों रुपये खर्च केवल कागजों में हो रहा है ग्रामीण क्षेत्रों का हालात बहुत बुरा है। किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि करोना काल में गरीबों का बिजली बिल माफ करने के बजाए छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों को मनमाने तरीके से एकमुश्त बिजली बिल भेजकर गरीबों को लूटने का काम कर रही है मनमानी बिजली बिल के खिलाफ जल्द पूरे जिले के ग्रामीण एकजुट होकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।

किसान सभा के नेता दीपक साहू ने कहा कि हरदीबाजार वितरण केंद्र अंतर्गत भिलाई बाजार समेत अनेकों गांव की बिजली व्यवस्था काफी जर्जर है भिलाई बाजार में तरदा फीडर से लाईन सप्लाई है उसे भिलाई बाजार फीडर से जोड़ा जाए वितरण केंद्र अंतर्गत सभी गांव में पुराने केबल खराब हो गए हैं खंभे टूटे है जिन्हें बदलने की आवश्यकता है एबी स्वीच सभी जगह के खराब हो गए है लाईन डायरेक्ट चल रहा है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं होने पर ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन की तैयारी कर रहे है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]