SP प्रफुल्ल ठाकुर ने मोटरसाइकिल से अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा…ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर दिए उचित निराकरण के निर्देश, अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा जैसे असामाजिक कृत्यों पर लगाम लगाने ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील

0 थाना कुरूद अंतर्गत ग्राम सिरसिदा एवं गोजी में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में पुलिस कप्तान हुए सम्मिलित

धमतरी 18 जुलाई (वेदांत समाचार) धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जब से चार्ज संभाला है, तब से अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के साथ-साथ असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु काफी गंभीर एवं संवेदनशील हैं। धमतरी पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किए अभी उन्हें अभी एक पखवाड़ा भी नहीं हुए हैं, उन्होंने नक्सल गतिविधियों पर नजर रखने नगरी अनुभाग का दो बार दौरा कर स्वयं लीड करते हुए जवानों के साथ मोटरसाइकिल से अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्वयं ग्रामों का भ्रमण कर क्षेत्र की जनता से मिलकर परिचर्चा में सम्मिलित भी हो रहे हैं।

इसी क्रम में पुलिस कप्तान ने ग्राम सिरसिदा में क्षेत्र के सरपंचों, उप सरपंचों पंच गण, ग्राम प्रमुखों एवं ग्राम कोटवारों की भव्य बैठक आयोजित कर उन्हें संबोधित किया। जिले में अपराधों की रोकथाम, पूर्णतः शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अति महत्वपूर्ण सुझाव एवं समझाइश दी गई। उन्होंने मुख्य रूप से शराबखोरी, जुआ-सट्टा की रोकथाम तथा आपसी वैमनस्यता एवं क्षेत्र में पूर्णतः शांति व सौहार्दमय वातावरण एवं आपसी प्रेम कायम करने हेतु परिचर्चा की।

इसी प्रकार ग्राम गोजी में दिनांक 17 जुलाई 2021 को गांव एवं क्षेत्र के सरपंच, उपसरपंच, पंच गण, ग्राम प्रमुख एवं कोटवारों की भव्य बैठक आयोजित कर पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की उपस्थिति में सभी को संबोधित किया। इस दौरान मुख्य रूप से साइबर ठगी संबंधी अपराधों की जानकारी देकर उसकी रोकथाम तथा पूर्णतः कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु एवं आपसी सामंजस्य तथा प्रेम भाव बढ़ाने हेतु अति महत्वपूर्ण सुझाव एवं समझाएं दी गई।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को असामाजिक कृत्यों शराबखोरी, जुआ-सट्टा से दूर रहने एवं ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध कायम करने हेतु चर्चा कर उनकी कठिनाईयों व समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर ही निराकृत किया गया। ग्राम गोजी में सरपंच श्री थानेश्वर तारक के सौजन्य से उक्त आयोजित की गई। इस बैठक में उनके विशेष प्रयास से एक क्षेत्र में समुदायिक पुलिसिंग, जनसेवा तथा अपराधों की रोकथाम, आपसी प्रेम भाव बढ़ाने की अनूठी पहल की गई, जिसके लिए समस्त छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग उनका आभारी रहेगा।

दोनों परिचर्चा बैठक में उपस्थित ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से सुझाव एवं कठिनाईयां भी सुनी गई तथा मौके पर उसका समुचित निराकरण किया गया।

ग्राम सिरसिदा एवं गोजी में आयोजित उक्त बैठक में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी, थाना प्रभारी कुरूद आरएन सेंगर एवं आसपास के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों सहित करीब 550 की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]