कुसमुण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, दुष्कर्म का आरोपी चंद घण्टो में गिरफ्तार

कोरबा 17 जुलाई (वेदांत समाचार) कुसमुण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही कर आज दुष्कर्म का आरोपी अपराध कायमी के चंद घण्टो में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से युवती को अपने जाल में फंसाया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता सितंबर 2019 से दिसंबर 2020 तक एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र में दूसरे जिले बलौदाबाजार क्षेत्र से आकर अप्रेटिंस की ट्रेनिंग कर रही थी, जो इसी दौरान एक युवक केयूर भूषण टंडन पिता श्री मोतीराम टंडन उम्र 23वर्ष पता टेढ़ीभदरा तह. बिलाईगढ़
जिला बलौदाबाजार निवासी ने सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से पहले युवती से फेडशिप किया, उसके बाद उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर कई माह से जबरन दैहिक शोषण (बलात्कार) करता रहा तथा पीड़िता को शादी करूंगा कहकर भ्रम रखा रहा। जब पीड़िता को इसकी भनक लगी कि युवक उसे धोखा देकर उसका शोषण कर रहा है, तब पीड़िता थाना कुसमुण्डा उपस्थित आकर लिखित में आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी जिस पर थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराकर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 376(2)(n), 417 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कुसमुण्डा पुलिस टीम तत्काल आरोपी की पतासाजी में जुट गई। प्रकरण आरोपी को भनक लग गई कि पीड़िता के द्वारा उसके विरूद्ध थाना कुसमुण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। आरोपी अपने गृह ग्राम टेढ़ीभदरा (बलौदाबाजार) से फरार था जिसकी बिलासपुर में होने की सूचना मिलने पर आरोपी को बिलासपुर से पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर अपराध घटित करना कबूल करने पर आरोपी को लेकर थाना कुसमुण्डा लाया गया जहां से उसे आज दिनांक 17.07.2021 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आरोपी की पतासाजी/गिरफ्तारी में थाना कुसमुण्डा पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि परमेश्वर राठौर, आरक्षक मनोज आयाम, सुशांत टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]