कोरबा। उर्जाधानी में अब जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू को हटाने का निर्णय ले लिया है। शहर में कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद प्रशासन ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 2 घंटे की और छूट दे दी है। यानी अब पहले की तरह व्यवसाय शहर में चलेगा।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने दुकानों के कारोबार के समय में लगी पाबंदी को हटाते हुए सभी दुकानें रात 10 बजे तक खुली रखे जाने आदेश जारी कर दिया है।लेकिन कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई इसे नकारता पाया गया तो कार्रवाई भी सुनिश्चित है।
गौरतलब है कि इसके पहले कोरबा कलेक्टर ने शहर के अंदर सभी दुकानों को रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति जारी की थी, साथ ही नाइट कर्फ्यू भी लागू थी। छत्तीसगढ़ कई जिलों में कंप्लीट अनलॉक का भी आदेश जारी हो गया है। राजनांदगांव, बालोद, जशपुर सहित अन्य कई जिलों में दुकानों को खोलने और बंद करने का प्रतिबंध हटा लिया गया है। कई जिलों से वीकली लॉकडाउन का फैसला भी अब वापस ले लिया गया है।
[metaslider id="347522"]