विश्व सर्प दिवस स्नेक रेस्क्यू टीम ने किया आधा दर्जन नाग के बच्चों को रिलीज, डीएफओ ने दिया जिले वासियों को बधाई

कोरबा 16 जुलाई (वेदांत समाचार) विश्व सर्प दिवस के अवसर पर कुछ महीने पहले रेस्क्यू किया किए अंडो में से बाहर आए नाग के बच्चों को किया गया जंगल में आजाद, जिसका जिम्मा स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को दिया गया था जिसकी देख रेल जितेंद्र सारथी ने जीजान लगाकर किया, साथ ही डीएफओ श्रीमति प्रियांका पाण्डेय ने जिले वासियों को दिया विश्व सर्प दिवस पर बधाई साथ ही जितेंद्र सारथी की मेहनत की सराहना।