कांकेर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों को अनलॉक कर दिया गया है। हालांकि प्रशासन ने थोड़ी सख्ती बरती है। इसी बीच कांकेर जिला प्रशासन ने अनलॉक का नया निर्देश जारी किया है। यह आदेश जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार आज यानि 16 जुलाई से जिले की सभी दुकानें रात 10 बजे तक खुलेंगी। प्रशासन ने इस दौरान दुकानदारों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 99 हजार 150 कोरेाना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 9 लाख 81 हजार 645 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक कुल 13489 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 4016 संक्रमितों का उपचार अभी जारी है।