विनीत चौहान / बिलासपुर 14 जुलाई (वेदांत समाचार) । डीजल-पेट्रोल में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने बुधवार 14 जुलाई 2021 को प्रदेशभर में साइकिल रैली निकाली।
बिलासपुर में आयोजित साइकिल रैली की अगुवाई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया। यहां साइकिल रैली को कांग्रेस के मोहन मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर रवना किया। देश मे पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस पर बढ़ती महंगाई के विरोध में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में बिलासपुर मे निकाली “साईकल रैली” जिस में उपस्थित समस्त कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रैली निकाले जाने से पहले आयोजित सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केन्द्र में बैठी मोदी सरकार लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है। डीजल के दाम बढऩे से खेती के कार्य में प्रति एकड़ 20 हजार रुपये का अधिक खर्च बढ़ गया है। इससे आम आदमी और किसान परेशान है। उन्होंने यह भी कहा कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्च काल में क्रूड आयल के दाम अधिक होने के बाद भी डीजल और पेट्रोल के दामों को स्थिर रखा गया था।
[metaslider id="347522"]