जिले के 130 केंद्रों में 10 हजार तक की राशि निकासी की सुविधा
महासमुंद,20 नंवम्बर 2024 । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की संवेदनशील पहल पर किसानों के लिए समितियों में ही राशि निकासी के लिए माइक्रो एटीएम की सुविधा दी गई है। जहां किसान खाते में पैसा आते ही 10 रुपए तक निकासी कर सकते है। इससे बेवजह भागदौड़ से छुटकार मिलेगी और किसानों को समिति में ही राशि मिलेगा। जिले में धान खरीदी समितियों में किसानों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के द्वारा सभी 130 समितियों में नई व्यवस्था की गई है। इसमें धान बेचने के तुरंत बाद लगभग दस हजार रुपए तक की राशि का भुगतान हो सकेगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के द्वारा इस बार 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत कर दी गई है। नोडल अधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि महासमुंद जिले के 130 धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। वहीं इस बार किसानों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की शुरुआत की गई है, जिसमें माइक्रो एटीएम सभी धान खरीदी केन्द्रों में लगाया गया है। इसके माध्यम से किसानों को सुविधा मिलेगी। धान बेचने के बाद 10 हजार रुपए तक की नगद राशि किसान माइक्रो एटीएम के माध्यम से निकाल सकते हैं। इसके साथ ही 10 हजार रुपए तक जमा करने की भी सुविधा माइक्रो एटीएम के माध्यम से दी गई है।
जिले के महासमुंद विकासखंड अंतर्गत कृषि एवं साख सहकारी समिति झालखम्हरिया में माइक्रो एटीएम की सहायता से किसान नगद राशि का आहरण कर रहे हैं। समिति में आए किसान संतूराम साहू, ग्राम मोंगरा ने बताया कि इससे पहले अगर तत्काल पैसे की जरूरत होती थी तो सहकारी बैंक की लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता था, अब माइक्रो एटीएम की सुविधा हो जाने से मंडी से ही तत्काल पैसे निकालने की सुविधा मिल रही है। उन्होंने माइक्रो एटीएम की सहायता से 5 हजार रुपयों का आहरण भी किया एवं इस तत्काल मिल रही सुविधा के लिए शासन का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि कुल 2 एकड़ में उन्होंने फसल ली है, अब विष्णु देव साय सरकार द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल की राशि मिलने से उन्हें आत्मविश्वास मिला है, धान खरीदी से मिलने वाली राशि का खेती किसानी के कार्यों में उपयोग करेंगे, साथ ही मकान निर्माण कार्य में राशि का उपयोग करेंगे।
इसी क्रम में ग्राम मोंगरा के किसान दीनदयाल साहू ने बताया कि उन्होंने 1 एकड़ में फसल ली है, एवं धान खरीदी से मिलने वाली राशि का उपयोग बिटिया की शादी में करने वाले हैं, इसके साथ ही कुछ पैसे आवास निर्माण के काम में लगायेंगे, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें 40 हजार रुपये की पहली किश्त प्राप्त हो चुकी है, उक्त राशि से अब उन्हें आवास के कार्यों को पूरा करने में सहुलियत होगी। उक्त योजना से मिल रहे लाभ एवं उपार्जन केंद्रों में स्थापित माइक्रो एटीएम की सुविधा को लेकर उन्होंने विष्णु देव साय सरकार के कार्यों की सराहना की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
[metaslider id="347522"]