कोरबा 14 जुलाई (वेदांत समाचार) कुसमुंडा थाने में लीलाधर राठौर के पदस्थ होते ही पुलिस अमला लगातार डीजल चोरों पर कार्यवाही कर रहा है । इसी कड़ी में आज कुसमुण्डा पुलिस ने दो व्यक्तियों से 35-35 लीटर वाले जरीकेन में 4 डिब्बा डीजल एसईसीएल कुसमुण्डा खदान से चोरी कर रखे थे। जिन पर पुलिस से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूला है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के
परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के तहत डीजल चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने मुखबिर लगाया गया जो दिनांक 14/07/2021 की रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग बरपाली डंपिंग खदान किनारे एसईसीएल खदान से डीजल चोरी कर रखे है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा घेराबंदी किया गया जो दो व्यक्ति 35-35 लीटर वाले जरीकेन में 4 डिब्बा डीजल एसईसीएल कुसमुण्डा खदान से चोरी कर रखे थे। जिनसे पूछताछ करने अपना नाम दीनू गिरी उर्फ दिनेश पिता गजपति गिरी गोस्वामी उम्र 30वर्ष साकिन यमुनानगर कुचैना हा.मु. बरपाली लोहर मोहल्ला थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम चंद्रकरन सिंह पिता मंगरू सिंह राजपूत उम्र 31वर्ष साकिन सिपाव थाना सिटी कोतवाली जिला बनारस उत्तरप्रदेश हा.मु.
गेवराबस्ती आस्था मेडिकल के पास थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा का निवासी होना बताये है। आरोपीगणों के कब्जे से
एक टेबल पंखा भी जप्त किया गया है। जप्तशुदा डीजल व टेबल पंखा की कीमत लगभग 14600 रूपये का होना
पाया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा- 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है । थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत लगातार डीजल चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना कुसमुण्डा पुलिस टीम से उप निरी. शिवकुमार धारी, सउनि रफीक खान, आरक्षक संजय तिवारी, महेन्द्र चंद्रा, सुनील जोशी व संजय बर्मन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण-
- दीनू गिरी उर्फ दिनेश पिता गजपति गिरी गोस्वामी उम्र 30वर्ष साकिन यमुनानगर कुचैना हा.मु. बरपाली लोहर
मोहल्ला थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा। - चंद्रकरन सिंह पिता मंगरू सिंह राजपूत उम्र 31वर्ष साकिन सिपाव थाना सिटी कोतवाली जिला बनारस उत्तरप्रदेश
हा.मु. गेवरावस्ती आस्था मेडिकल के पास थाना कुसमुण्डा जिला कोरवा ।
[metaslider id="347522"]