06आरोपियों से जप्त 20 लीटर देसी प्लेन शराब किमी 10 हजार रुपए,थाना पाटन से 34(2) के 01 एवं 34(2) के पांच प्रकरण दर्ज
पुलिस अधीक्षक दुर्ग से प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले में लगातार जुआ सट्टा शराब पर अवैध अंकुश करने हेतु कार्यवाही की जा रही है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू एवं एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरिपुंजे के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों पर कार्यवाही हेतु पाटन थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी को निर्देशित किया गया
जिस पर पाटन पुलिस द्वारा दिनांक 13/7/21 को अभियान चलाकर ग्राम सांतरा फुण्डा. सेमरी मे आरोपी विनोद वर्मा पिता मदन वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी फुण्डा. के पास से 13 पौवा देसी प्लेन शराब. सुनील वर्मा पिता गोपाल वर्मा निवासी कुंडा के पास से 12 पौवा देसी प्लेन शराब पुरन ठाकुर पिता राम ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी कुंडा के पास से 13 पौवा देसी प्लेन शराब . जितेंद्र साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 37 वर्ष निवासी सांतरा के पास से 39 पौवा देसी प्लेन शराब .जीतू उर्फ जितेंद्र साहू पिता मुरली साहू उम्र 38 वर्ष निवासी सांतरा के पास से 13 पौवा देसी प्लेन शराब.खिलावन वर्मा पिता शारदा वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी सेमरी के पास से 15 पुरवा देसी प्लेन शराब एवं बिक्री के रकम जप्त किया गया ।आरोपियों के पास से कुल 20 लीटर देसी प्लेन शराब कीमती 10000 जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया इस कार्यवाही में थाना पाटन के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र तारम रेमन साहू .आरक्षक हुमन साहू कमल साहू. मोतीलाल पांडे फ़ार्गो वर्मा चंद्रदेव वर्मा की सराहनीय भूमिका रह।
[metaslider id="347522"]