श्रीमति कांता पाण्डेय आकस्मिक निधन

बेमेतरा / अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि जिला बेमेतरा ग्राम मारो के कमला कांत पाण्डेय (बड़े ताऊजी ) की धर्म पत्नि श्रीमति कांता पाण्डेय (बड़े नोनी ) का आज बुधवार की दोपहर को स्वास्थ्य खराब होने के कारण आकस्मिक निधन हो चुका है। वे गौव लोक धाम को प्रस्थान कर चुकी हैं, जिनका अंत्येष्टि संस्कार निजी निवास स्थान ग्राम मारो में कल गुरुवार को प्रातः काल होगा।