कोरबा 13 जुलाई (वेदांत समाचार) सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने बिलासपुर के नाबालिक बच्चे दुर्गा साहू की जघन्य हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि जिस तरह दिल्ली में निर्भया कांड हुआ था उसकी पुनरावृत्ति छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दुर्गा साहू की बलात्कार के बाद जगन हत्या अपराधियों द्वारा की गई जो दुखद निंदनीय और सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियों महिला आयोग द्वारा अब तक चुप्पी साधना क्या दुर्गा साहू छत्तीसगढ़ की बेटी नहीं है या मामला राष्ट्रीय स्तर का है ।
आज कोरबा में साहू समाज द्वारा कैंडल मार्च निकालकर इस जघन्य हत्या की निंदा करते हुए अपराधियों को तत्काल फांसी पर लटकाने की मांग की गई है प्रीत परिवार को 15 लाख मुआवजा देने की मांग की गई है इस मांग का विनोद सिन्हा द्वारा समर्थन किया गया है उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस घटना की घोर निंदा करते हुए पीड़िता की परिवार जनों को राहत दिलवाने तथा अपराधियों को फांसी के फंदे फंदे पर लटकाए जाने के लिए राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करें ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति छत्तीसगढ़ में पुणे ना हो।