बिलासपुर 13 जुलाई (वेदांत समाचार) नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आज रक्षित केंद्र, बिलासपुर प्रांगण में यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल,उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री ललिता मेहर एवं यातायात के पांचो थानों के प्रभारी निरीक्षक को प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के लिए ब्रीफिंग किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बढ़ते बिलासपुर शहर एवं सुगम यातायात के लिए में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक से उपस्थित सभी जवानो तक को संबोधित करते हुए, कहा कि बिलासपुर शहर जिस विकास से बढ़ जा रहा एवं नो पार्किंग की समस्य, अतिक्रमण की समस्या, जाम लगने के सम्बंध में उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों से पूछे कि आप फील्ड में ड्यूटी करते हैं आप अपनी सलाह व समस्या समाधान के लिए सुछाव भी दीजिये ताकि एक बेहतर यातायात व्यवस्था हम सब मिल कर बना सके ।
इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिंग्नल जम्बिंग करने वालो पर नोटिस के माध्यम से चालान करने, जनता से अच्छे व्यवहार करने के साथ ड्यूटी करने, यलो लाइन में वाहन पार्क करने व मुस्तेदी से ड्यूटी करने ब्रीफ किये।
ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारियों व जवानों ने अपने अपने सुझाव भी दिए जिसमे जिन जगह पर यलो लाइन की मार्किंग नहीं है वहां मार्किंग कराने, बृहस्पति बाजार में यलो लाइन लगवाने, पार्किंग एवं नो पार्किंग बोर्ड लगवाने प्रत्येक कर्मचारियों के पास में वायरलेससेट होने ,व ठेले में व्यवसाय करने वालों को व्यवस्थित करने, डीजल पैट्रोल ऑटो स्टैंड निर्धारित पार्किंग में खड़ा करने एवं ऑटो चालकों को वर्दी धारण करने सम्बन्धी सुझाव प्राप्त हुए, इन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किर्यान्वय किये जाने अधिकारियों को आदेशित किये एवं सम्बंधित विभाग को पत्राचार करने की बात कही गई।