छत्तीसगढ़ धमतरी 13 जुलाई (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने धमतरी शहर में यातायात के बढ़ते दबाव और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को अनुशासित रहकर अपने निर्धारित ड्यूटी पॉइंट पर सजगता से ड्यूटी करते हुए सुचारू रूप से यातायात का सुदृढ़ संचालन करने, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने तथा अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
प्रायः हो रहे सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण करने पर पाया गया कि वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने, बेतरतीब व नो पार्किंग जोन में वाहनों को खड़ा करने, नशा पान कर वाहन चलाने एवं जल्दबाजी करना सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण होते हैं। जिसके मद्देनजर समय-समय पर वाहनों की चेकिंग एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में यातायात प्रभारी श्री गगन बाजपेई के नेतृत्व में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को लॉक कर विधिवत चालानी कार्यवाही की गई एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही भी की जा रही है। इस दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन खड़े करने वाले 12 वाहन चालकों से ₹30500, तेज गति वाहन चालन करने वाले 476 वाहन चालकों से ₹255100, बिना सीट बेल्ट लगाए 611 वाहन चालकों से ₹122600, रॉन्ग साइड वाहन चालन करने वाले 911 वाहन चालकों से ₹184200, ऊंचा लंबा लोड कर वाहन चलाने वाले 679 वाहन चालकों से ₹140200, नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले 617 वाहन चालकों से 121100/- रुपए, बिना लाइसेंस वाहन चालन करने वाले 165 वाहन चालकों से ₹78900, रेड सिगनल जंप करने वाले 408 वाहन चालकों से ₹83500 परिसमन शुल्क लिया गया एवं नो पार्किंग जोन में खड़े वालों करने वाले वाहनों को लॉक कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है। साथ ही तेज गति चलने वाले 16, रेड सिग्नल जम्प 29, माल यान में सवारी 6, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 2, गलत दिशा में वाहन चालन करने वाले 14, खतरनाक तरीके से वाहन चालन करने वाले 1 कुल 68 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग को पत्राचार किया गया है, जिसमें से 18 वाहन चालकों का लाइसेंस परिवहन विभाग के द्वारा निलंबित किया गया है।