बड़ी खबर : आप विधायक की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत, देर रात घर में हुआ हादसा…

आम आदमी पार्टी के लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की शुक्रवार देर रात घर में ही संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। गोली गोगी के सिर में लगी है, पर गोली कैसे चली और किसने चलाई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

डीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि उन्हें (गुरप्रीत गोगी) अस्पताल में मृत लाया गया था। घटना रात करीब 12 बजे हुई। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम किया जाएगा।

गोली चलने की आवाज सुनकर घर के लोग व सुरक्षा में तैनात मुलाजिम कमरे में पहुंचे, जहां वह लहूलुहान पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना डिवीजन आठ की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

गोगी शुक्रवार रात प्राचीन शीतला माता मंदिर में हुई बेअदबी और चोरी के मामले में चल रहे विरोध में शामिल लोगों से मिले थे। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद देर रात घर पहुंचे थे।