Vedant Samachar

CG NEWS: अंधविश्वास की शर्मनाक घटना, पांच महिलाओं को डायन बताकर किया प्रताड़ित

Vedant Samachar
1 Min Read

धनबाद,01 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। आधुनिक युग में भी अंधविश्वास के नाम पर अमानवीय घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। धनबाद जिले में पांच महिलाओं को डायन बताकर न केवल मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, बल्कि उन्हें अपने ही घरों से बेदखल कर दिया गया।

पीड़ित महिलाओं ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित गांधी सेवा सदन में मीडिया के सामने अपनी दर्दनाक आपबीती साझा की। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने ओझा-गुनी के बहकावे में आकर उन्हें डायन करार दिया और उनके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की। इतना ही नहीं, धमकियां देकर उन्हें गांव से निकाल दिया गया, जिसके चलते वे अपने पूरे परिवार के साथ गांव छोड़ने पर मजबूर हो गईं।

Share This Article