Vedant Samachar

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई जाएगी डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंतीसमाज प्रमुख एवं जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

Lalima Shukla
1 Min Read



कोरबा/13अप्रैल 2025/ विधि वेत्ता, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।


सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती/सामाजिक समरसता दिवस पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे सोमवार को दोपहर 2 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।


कार्यक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। इसके साथ ही 10 समाज प्रमुखों को मंचासीन कराकर उनका स्वागत जनप्रतिधि सांसद,विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखन लाल देवांगन ,मंत्री, वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम छ.ग.शासन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत सांसद,लोकसभा क्षेत्र कोरबा होंगी। विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद पटेल, विधायक,कटघोरा विधानसभा, फूलसिंह राठिया, विधायक, रामपुर विधानसभा, तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम विधायक, पाली-तानाखार विधानसभा, पवन कुमार सिंह अध्यक्ष,जिला पंचायत कोरबा,श्रीमती संजू देवी राजपूत ,महापौर, नगर पालिक निगम कोरबा एवं श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल उपाध्यक्ष, जिला पंचायत कोरबा रहेंगे।

Share This Article