Vedant Samachar

CG NEWS:आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित….

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा ,08मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण अन्तर्गत दो पद कार्यकर्ता एवं ०४ पद आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त है। पात्र एवं इच्छुक आवेदिकाएं आवेदन पत्र १० मार्च से २५ मार्च तक कार्यालयीन दिवस में प्रात: १०.३० बजे से शाम ५ बजे तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण में जमा कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरकोमा के आंगनबाड़ी केन्द्र अघरिया पारा एवं सेक्टर उरगा के ग्राम पंचायत खोड्डल के आंगनबाड़ी केन्द्र खोड्डल ०१ में एक-एक पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसी तरह सेक्टर उरगा के ग्राम पंचायत उरगा के आंगनबाड़ी केन्द्र उरगा ०१, सेक्टर अजगरबहार के ग्राम पंचायत सोनगुड़ा के आंगनबाड़ी केन्द्र सोनगुढ़ा ०२, सेक्टर दोंदरो के ग्राम पंचायत बेला के आंगनबाड़ी केंद्र गहनिया और सेक्टर दोंदरो के ग्राम पंचायत बेला अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्र दूधीटांगर में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।रिक्त पद हेतु निर्धारित शर्तें, शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी एवं अन् जानकारी नियमावली कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है।

Share This Article